अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ हो गया है. हर साल की तरह इस बार भी बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जम्मू कश्मीर के दुर्गम इलाकों में स्थित पवित्र गुफा तक पहुँच रहे हैं. गुफा में हिम शिवलिंग प्रकट होता है, जिसे हिम शिवलिंग भी कहा जाता है. यहाँ सूर्य की सीधी रौशनी कम पहुँचती है, जिससे गुफा की छत से टपकने वाला पानी जम जाता है और हिम शिवलिंग का निर्माण होता है. मान्यता ये है कि गुफा में शिव जी ने माँ पार्वती को अमरत्व का मंत्र सुनाया था. आज सुबह बाबा बर्फानी की इस साल की पहली मंगला आरती की गई.