scorecardresearch

Amarnath Yatra 2025: आज से शुरू हुई बाबा बर्फानी के अमरनाथ धाम की तीर्थयात्रा, भक्तों में भारी उत्साह

जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ हो चुका है. जम्मू के भगवती नगर और श्रीनगर के नुनवान बेस कैंप से बालटाल और पहलगाम के रास्ते श्रद्धालुओं के जत्थे पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो चुके हैं. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए कल रवाना किया था, जो आज वहाँ पहुँचकर दर्शन कर सकते हैं. हाल ही के आतंकी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन की ओर से बेस कैंप से निकल रहे श्रद्धालुओं को काफिले के साथ ही रहने की सलाह दी गई है. इस बार 38 दिन की इस पवित्र यात्रा का अनुमान लगाया गया है जो 9 अगस्त को रक्षा बंधन पर इसका समापन किया जाएगा.