जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. गुरुवार 3 जुलाई से भक्तों का तांता लगा हुआ है. पहले जत्थे में करीब 12,000 लोगों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. पहले दिन शाम तक 12,348 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिमशिवलिंग के दर्शन किए. 5200 से ज्यादा तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था गुरुवार को जम्मू के भगवती नगर 20 कैंप से रवाना हुआ. कल करीब 10,000 तीर्थयात्री नुंगवान और बालटाल 20 कैंप पहुंचे, जबकि 6400 यात्रियों को लेकर तीसरा जत्था शुक्रवार सुबह अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ. तीर्थयात्री यात्रा के लिए किए गए इंतजामों से खुश हैं. एक श्रद्धालु ने कहा, "किसी प्रकार का डर नहीं है. बहुत अच्छे से अपना यात्रा का मन कर रहा है" 38 दिन तक चलने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूटों से होगी. इस यात्रा का समापन 9 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन होगा. पिछले साल यात्रा 52 दिन तक चली थी और 5,00,000 श्रद्धालु ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे. इस साल अब तक 3,50,000 से ज्यादा तीर्थ यात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. माना जा रहा है कि कम अवधि के बावजूद इस बार इस तीर्थ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ सकती है.