scorecardresearch

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा में अभूतपूर्व सुरक्षा, CCTV और ड्रोन से हो रही निगरानी..देखिए रिपोर्ट

अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है और यह यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी. इस साल यात्रा के लिए 3,30,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. केंद्र सरकार ने यात्रा के दौरान सीएपीएफ की कुल 581 कंपनियों को तैनात कर दिया है, जिसमें करीब 42,000 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. इनमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के जवान भी शामिल हैं. आतंकी खतरों को रोकने के लिए यात्रा मार्ग पर फेशियल रिकग्निशन सिस्टम भी लगाया गया है, जिसकी मदद से आतंकवादियों और संदिग्ध ओवरग्राउंड वर्कर्स की तस्वीरों को सिस्टम के डेटाबेस में अपलोड कर दिया गया है. पूरे रूट पर जवान तैनात हैं, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर है.