scorecardresearch

Amarnath Yatra: पहलगाम में छड़ी मुबारक की पूजा शुरू, 1.5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

पवित्र अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से जारी है. अब तक करीब 1,50,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं. रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य बाबा बर्फानी के दर्शन पूजन के लिए यहां पहुंच रहे हैं. आज इस पवित्र यात्रा के एक और महत्वपूर्ण हिस्से की शुरुआत हुई. पहलगाम में पवित्र छड़ी मुबारक की पूजा अर्चना की गई. छड़ी मुबारक अमरनाथ यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जिसे भगवान शिव का एक पवित्र प्रतीक माना जाता है. यह यात्रा के आरंभ में श्रीनगर से शुरू होकर अमरनाथ गुफा तक पहुंचाई जाती है. आज आषाढ़ पूर्णिमा का दिन है, जिसे व्यास पूर्णिमा और गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. शुभ स्थान दशनामी अखाड़ा श्रीनगर से शिव और शक्ति स्वरूपनी षटिकाओं को, जो प्रचलित नाम छड़ी मुबारक से जानी जाती हैं, उनको लेकर छड़ी विश्राम स्थल पहलगाम में लाया गया. यहां भूमि पूजन, लाभग्र पूजन, छट्टी गांव का पूजन, ध्वजारोहण, उसके बाद हवन हुआ और हवन के बाद भोज हुआ.