पहलगाम से अमरनाथ गुफा तक की यात्रा में सात अहम पड़ाव हैं, जिनके आध्यात्मिक गुण रहस्य बताए गए हैं. भगवान शिव ने इन पड़ावों पर अपने भक्तों को त्याग का संदेश दिया है. जो लोग मोक्ष प्राप्ति की साधना में लगे हैं, उन्होंने इन रहस्यों को समझने की कोशिश की है. अमरनाथ यात्रा का आध्यात्मिक महत्व अत्यंत रहस्यमय और विस्मयकारी है. भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर कथा सुनाने के लिए कश्मीर घाटी के इस दुर्गम स्थान को चुना. वे माँ पार्वती के साथ पहलगाम के रास्ते सात पड़ावों से होकर पवित्र गुफा तक पहुंचे. इन पड़ावों में मौजूद संकेतों को समझने से अमरनाथ यात्रा के वास्तविक लाभों की प्राप्ति होती है.