पवित्र अमरनाथ यात्रा में अब तक 2,20,000 से ज्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं. यात्रा को लेकर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण पहलू रहा है, जिसके चलते चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान मौजूद हैं. बेस कैंप, यात्रा मार्ग और श्रद्धालुओं के लिए चलने वाले लंगर स्थलों पर सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.