scorecardresearch

Amarnath Yatra 2025: आज अमरनाथ यात्रा का 7वां दिन, बेस कैंप से रवाना हुआ एक और जत्था

अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई और छठे दिन ही श्रद्धालुओं का आंकड़ा 1,00,000 के पार कर गया. हफ्ते से पहले ही यह आंकड़ा 1,13,000 से ज्यादा हो चुका है. भक्त बेफिक्र होकर कश्मीर पहुंच रहे हैं और बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं. घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पहाड़ पर चढ़ाई के दौरान लोगों की देखभाल के लिए माउंटेन रेस्क्यू टीम (एमटीआर) भी तैनात है, जो सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत मदद करती है और फर्स्ट एड देती है. इस साल मौसम काफी अच्छा रहा है, जिससे यात्रा में कोई रुकावट नहीं आई है, जबकि पिछले सालों में खराब मौसम के कारण यात्रा निलंबित होती थी.