अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना हो चुका है. बालटाल बेस कैंप पर यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है. यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पैरा मिलिट्री फोर्स और सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं. यात्रियों की आईडी चेक की जा रही है और बिना आईडी के किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है. इस बार सीसीटीवी कैमरों के जरिए फेशियल रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे हर यात्री के चेहरे की पहचान की जा सके. संदिग्ध व्यक्ति की पहचान होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.