इस बार पवित्र अमरनाथ गुफा में सात फिट के प्राकृतिक हिम लिंग के दर्शन होने वाले हैं. पवित्र अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा यानी रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी, जो कुल 38 दिनों की होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग की सड़कों को 12 फीट चौड़ा किया गया है, हालांकि इस साल हेलीकॉप्टर सेवा की अनुमति नहीं होगी.