scorecardresearch

चीन की दादागीरी पर लगा 'ग्रहण', ड्रैगन से मिलकर जंग लड़ेंगे अमेरिका-जापान

चीन को सबक सिखाने के लिए अब अमेरिका और जापान ने हाथ मिला लिया है. अमेरिका और जापान ने ऐलान किया है कि वे अपने सैन्‍य रिश्‍ते को मजबूत करेंगे. इसके साथ ही जापान के अंदर मौजूद अमेरिकी सेना अपनी ताकत को और बढ़ाने जा रही है. लिहाजा हाल ही में बनाई गई मरीन यूनिट को अत्‍याधुनिक जासूसी क्षमता के साथ जापान में तैनात किया जाएगा...ये मरीन सैनिक एंटी शिप मिसाइल भी दाग सकेंगे.

Now America and Japan have joined hands to teach a lesson to China. America and Japan have announced that they will strengthen their military relationship. Along with this, the American army present inside Japan is going to increase its strength further.