न्यूज पथ पर आगे पब्लिक होर्डिंग पर एक बडी और दिलचस्प खबर मौजूद हैं. और ये खबर अमेरिका से है. भारतीय मूल की निकी हेली 2024 में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बन सकती हैं. 51 साल की निम्रता निकी रंधावा हेली ने एक वीडियो मैसेज जारी करके ऐलान किया है कि वो राष्ट्रपति बनने की रेस में शामिल हो रही हैं.