अमेरिका ने कई जंगें लड़ी हैं और कई जीती हैं. लेकिन कुछ युद्ध अमेरिका को युद्ध में मुंह की खाने पड़ी. ऐसा ही एक युद्ध वियतनाम का युद्ध है जहां अमेरिका को अपने करीब 58 हजार सैनिकों को खोना पड़ा. युद्ध में दोनों पक्षों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. वियतनाम के करीब 20 लाख लोगों को मारे जाने और 30 लाख के करीब लोगों को घायल होने का अनुमान है. करीब 1.2 करोड़ लोगों ने दूसरे देशों में शरण लिया. अमेरिका को अरबों डॉलर पैसा खर्च करना पड़ा और उसके करीब 58 हजार सैनिक मारे गए.
America has fought many wars and won many. But America had to face losses in some wars. One such war is the Vietnam War where America had to lose about 58 thousand of its soldiers. Both sides suffered heavy losses in the war. It is estimated that about 20 lakh people of Vietnam were killed and about 30 lakh people were injured. About 1.2 crore people took refuge in other countries. America had to spend billions of dollars and about 58 thousand of its soldiers were killed.