राजा यादव अपनी फिटनेस के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनकी लोकप्रियता आज हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी अपनी चमक बिखेर रही है. इसी लोकप्रियता का नतीजा है कि अमेरिका से खास मेहमान, फिटनेस कोच मर्बिन अर्ची, राजा यादव से मिलने उनके गांव बिहार पहुंचे. मर्बिन अर्ची अपनी खास स्क्रीनिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. राजा यादव के गांव पहुंचने पर मर्बिन अर्ची का जोरदार स्वागत हुआ. गांव में उनका आगमन किसी उत्सव से कम नहीं था.