scorecardresearch

Anant-Radhika Wedding: इस दिन होगी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी, 3 दिनों तक चलेगा समारोह

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की यूरोप में क्रूज पर जारी प्री वेडिंग पार्टी के बीच शादी का कार्ड भी सामने आ गया है. अनंत और राधिका 12 जुलाई को मुंबई में सात फेरे लेंगे. ये शादी समारोह मुंबई में ही होगा. कार्ड में ईशा अंबानी से लेकर श्लोका अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम है और साथ ही तीन दिन का पूरा शेड्यूल दिया गया है.

Amid the pre-wedding party of Anant Ambani and Radhika Merchant on a cruise in Europe, the wedding card has also been revealed. Anant and Radhika will take the seven vows in Mumbai on July 12.