अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आज दूसरा दिन है. अनंत अंबानी ने अपने परिवार के सनातन धर्म में आस्था पर गर्व जताते हुए कहा कि हमारा परिवार बिजनेस क्लास से संबंधित होने के बावजूद भी बेहद धार्मिक है. उन्होंने बताया कि मुकेश अंबानी गणेश की पूजा करते हैं, वहीं आकाश अंबानी एक बड़े शिव भक्त हैं. नीता अंबानी नवरात्रि के नौ दिन व्रत रखती हैं. हमारा पूरा परिवार भगवान में बेहद आस्था रखता है और हमें सनातन धर्म पर गर्व है.
Anant Radhika Pre-Wedding: Big personalities from India and abroad have been invited to the functions organized before the wedding of Anant Ambani, the younger son of industrialist Mukesh Ambani.