अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणपति उत्सव का समापन हो रहा है, जिसमें मुंबई और पुणे सहित देश के विभिन्न हिस्सों में गणेश विसर्जन की भव्य तैयारियां चल रही हैं. दस दिनों तक गणपति की आराधना के बाद भक्त अपने घरों और पंडालों से गणपति बप्पा को विदाई दे रहे हैं. मुंबई में लालबागचा राजा और गणेश गल्ली के राजा की शोभायात्राएं निकल रही हैं, जिसमें गणेश गल्ली के राजा 198 साल पूरे कर रहे हैं और रामेश्वर थीम में सजाए गए हैं. पुणे में कस्बा गणपति की पालखी शोभायात्रा शुरू हो चुकी है, जो दो दिन तक चलेगी. सुरक्षा के लिए प्रशासन ने 8000 अधिकारी, 18,000 से अधिक पुलिसकर्मी, 10,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और 300 से अधिक एआई कैमरे लगाए हैं. भक्त नम आंखों से प्रार्थना कर रहे हैं कि गणपति अगले वर्ष जल्दी लौटें. गणपति बप्पा मोरया की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है.