scorecardresearch

आज का 'श्रवण कुमार', मां की याद में बनवा रहा भव्य मंदिर

आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम में मातृभक्ति की अनोखी मिसाल देखने को मिली है. यहां एक शख्स ने अपनी मां की याद में एक भव्य मंदिर बनवाने का काम शुरू किया है. बेटे का नाम श्रवण कुमार है. अपने नाम के मुताबिक ही श्रवण कुमार ने मां के नाम पर मंदिर समर्पित करने का ऐसा संकल्प ठाना कि पूरे इलाके में उनकी मातृभक्ति की चर्चा हो रही है.

A man named Shravan Kumar from Andhra Pradesh is building a grand temple in the memory of his mother.