अनिल कपूर अपनी फिटनेस को लेकर हर किसी को चौंका देते है. 65 साल की उम्र में भी वे अच्छे-अच्छे यंगस्टर्स को मात देते हैं. यही वजह है कि लोग फिल्मों से अधिक उनकी फिटनेस के दीवाने हैं. अनिल कपूर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं जिनपर बढ़ती उम्र का असर नहीं दिखता. उनकी बॉडी इस कदर फिट नजर आती है कि यंग एक्टर्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. अनिल कपूर ने योग दिवस पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक्टर योगासन करते दिख रहे है. इन फोटोज में एक्टर वरुण धवन ने अनिल की फिटनेस को देख चुटकी ली. वरुण धवन ने अनिल से कमेंट कर पूछ डाला कि सर आप एलियन हो क्या? अनिल कपूर अक्सर अपने वर्कआउट के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी एक धांसू एक्टिविटी का एक वीडियो शेयर किया है जिसने फैंस को चौंका दिया. 65 की उम्र में अनिल स्प्रिंटिंग यानि तेज दौड़ करते नजर आ रहे हैं.
Anil Kapoor surprises everyone with his fitness. Even at the age of 65, he beats good youngsters. This is the reason why people are more crazy about his fitness than films. Anil Kapoor is one of those Bollywood actors who do not see the effect of aging. His body looks so fit that even young actors do not get tired of praising him. Anil Kapoor has shared some of his pictures on Yoga Day, in which the actor is seen doing yoga. In these photos, actor Varun Dhawan quipped seeing Anil's fitness. Varun Dhawan commented on Anil and asked that sir are you an alien? Anil Kapoor often shares videos and photos of his workouts on social media. A few days ago, he has shared a video of one of his fun activities which surprised the fans. At the age of 65, Anil is seen sprinting.