scorecardresearch

Delhi Floods: दिल्ली बाढ़ में जानवरों का मसीहा! जान पर खेलकर सैकड़ों बेजुबानों को बचाया

दिल्ली में यमुना नदी में आई बाढ़ के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए. जब बचाव एजेंसियां मुख्य रूप से इंसानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही थीं, तब अनुपम नाम के एक युवक और उनके साथियों ने फंसे हुए बेजुबान जानवरों को बचाने का काम किया. मयूर विहार खादर और नोएडा जैसे इलाकों में, उनकी टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर कुत्तों, बिल्लियों और गाय के बछड़ों को बचाया. अनुपम ने बताया, "एनडीआरएफ की टीम इंसानों को निकाल रही थी, जबकि हमारा ग्रुप सिर्फ जानवरों पर फोकस कर रहा था" उनकी टीम ने रस्सी और लाइफ जैकेट का उपयोग करके गहरे पानी में जाकर जानवरों को निकाला. बचाए गए कुछ जानवरों को शेल्टर भेजा गया है और उन्हें गोद लेने के लिए सोशल मीडिया पर जानकारी दी जा रही है, जबकि अन्य को पानी का स्तर कम होने पर उनके इलाकों में वापस छोड़ दिया जाएगा.