scorecardresearch

Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा की गुणवत्ता में होगा और भी सुधार, प्रदूषित हवा से मिलेगी राहत

अब दिल्लीवासी साफ हवा में खुलकर सांस ले सकेंगे. दिल्ली-NCR में अगर मौसम साफ रहा और धूप खिलती रही तो उम्मीद है कि, आने वाले 10-15 दिनों में हवा की गुणवत्ता में और भी सुधार होगा. हालांकि, नवंबर के महीने में दिल्ली-NCR में प्रदूषण की वजह से सांसों पर पहरा लग गया था. नवंबर के महीने में दिल्ली-NCR में औसतन AQI 400 से 600 के बीच था. जो अब दिल्ली में 281 पर आ गया है. लिहाजा, ग्रैप-3 के तहत लागू सभी पाबंदियों को अब खत्म कर दिया गया है.

Now people in Delhi-NCR seem to be getting relief from pollution. Due to the recent rains and change in weather, the air quality here has improved to a great extent.