scorecardresearch

Qutub Minar: मंदिरों पर बनी कुतुब मीनार? 1871-72 की ASI की रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे...पढ़ें पूरी रिपोर्ट

राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में मौजूद कुतुब मीनार विवादों के घेरे में है. इतिहास कहता है कि कुतुब मीनार 12वीं सदी के अंत और तेरहवीं सदी के आरंभ में वजूद में आया था, जब कुतुबुद्दीन-ऐबक ने इसकी नींव रखी. लेकिन क्या कुतुब मीनार की हकीकत इतनी भर है? गुड न्यूज़ टुडे के पास साल 1871-72 में ASI की तैयार की गई वो रिपोर्ट है जिसे तब के सीनियर अधिकारी जेडी बेगलर ने तैयार किया था. इस शोध में तथ्यों के आधार पर दावा किया गया कि इस परिसर में बनाई गई मस्जिद से पहले यहां मंदिर था. देखिए ASI की इस रिपोर्ट में क्या कुछ लिखा है.

Amid the controversy over Qutub Minar, GNT has accessed an Archaeological Survey of India (ASI) report from 1871-72 that mentions the existence of Hindu temples at Qutub Minar campus. Know what else the report stated.