scorecardresearch

Devil Strike: सेना और वायु सेना ने साथ किया अभ्यास... जानिए क्या है डेविल स्ट्राइक युद्धाभ्यास जहां दिखा दो सेनाओं का जौहर

दुर्गम इलाकों में मुश्किल ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सेना और वायुसेना के जवानों ने मिलकर एक युद्धाभ्यास किया. डेविल स्ट्राइक नाम के इस युद्धाभ्यास मेंं एयरबोर्न ऑपरेशन की तैयारी परखी गई. चार दिनों तक चले इस युद्धाभ्यास में सेना ने जता दिया कि वो हर मुश्किल ऑपरेशन को बखूबी अंजाम दे सकती है.