scorecardresearch

Gujarat: सेना के बैंडों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से जीता सबका दिल, कई राज्यों के कलाकारों ने दी प्रस्तुति

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर केवडिया में हुए कार्यक्रम के दौरान परेड भी निकाली गई. सेना के बैंडों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. BSF की महिला बैगपाइपर बैंड ने तान छेड़ी तो समां बंध गया. बैगपाइपर की धुन पर वहां मौजूद सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. बैंड की परफॉर्मेंस के बाद झांकियां भी निकाली गईं. इनके जरिए भारतीय संस्कृति के रंग दुनिया को देखने को मिले. विविधता में एकता का संदेश देती ये झाकियां.

A parade was taken out during the program held in Kevadia on the occasion of National Unity Day. The army bands won the hearts of the people present there with their brilliant presentation. Watch the Video to know more.