scorecardresearch

Tiruchirappalli: इस बार भयंकर पड़ने वाली है गर्मी, रिहेबिलटेशन सेंटर में हाथियों के लिए मौसमी फल का किया गया इंतजाम

गरमी की शुरुआत हो चुकी है. आने वाले दिनों में आसमान से अंगारे भी बरसने लगेंगे. तेज गर्मी से इंसान ही नहीं बेजुबान भी परेशान होते हैं. लिहाजा तिरुचिरापल्ली में हाथियों को गर्मी से बचाने के लिए रिहेबिलटेशन सेंटर में खास इंतजाम अभी से कर दिए गए हैं. स्पेशल शेल्टर में हाथियों को रखा जा रहा है. हाथियों को तरबूज जैसे मौसमी फल भी दिए जा रहे है ताकि इन्हें गर्मी ज्यादा परेशान न कर सके.

Summer has started. In the coming days, embers will also start raining from the sky. Not only humans but also the voiceless people are troubled by the extreme heat.