scorecardresearch

जहांगीरपुरी हिंसा : अकेले सिपाही ने भीड़ को समझाया, खुद घायल होकर किया हिंसा रोकने का काम

बुराई को सिर्फ अच्छाई, हिम्मत और हौसले से ही जीता जा सकता है और ऐसे ही साहस की मिसाल पेश की है दिल्ली पुलिस के एएसआई अरुण कुमार ने. दिल्ली में कल शोभायात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ. खूब लाठी डंडे चले, गोलियां चलीं, आगज़नी हुई लेकिन, इस जांबाज़ सिपाही ने हालात के आगे डटकर मुकाबला किया. हालांकि खुद एएसआई इस कोशिश में घायल हो गए लेकिन हालात को संभालने की पूरी कोशिश की.

Evil can be conquered only by goodness, courage and the example of such courage has been presented by Arun Kumar, ASI of Delhi Police. There was a lot of ruckus during the procession in Delhi yesterday. A lot of sticks were used, bullets were fired, there was arson, but, this brave soldier fought boldly in front of the situation. Although the ASI himself got injured in this attempt but tried his best to handle the situation.