scorecardresearch

अरुणाचल प्रदेश के आखिरी गांव में पहुंचा Internet, जानिए देश के लिए क्यों खास है Mechukha

अरुणाचल प्रदेश का सबसे आखिरी गांव मेचुका इंटरनेट से जुड़ गया है. मेचुका चीन के बॉडर्र से महज 30 किलोमीटर दूर है. ऐसे में मेचुका जैसे गांवों का इंटरनेट से जुड़ना काफी मायने रखता है. बॉर्डर पर खासकर अरूणाचल प्रदेश को लेकर चीन का जिस तरह का रूख रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि मेचुका जैसे गांव में इंटरनेट सेवा की बहाली सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी अहमियत रखता है.

Mechukha, the last village of Arunachal Pradesh has now been connected to the Internet. The village is just 30 kilometers away from China's border.