श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा तुलिप गार्डन सैलानियों के लिए खुल गया है. इस बार गार्डन में 74 किस्मों के करीब 20 लाख फूल खिले हैं. पिछले साल 4.65 लाख से ज्यादा लोग तुलिप की खूबसूरती निहारने पहुंचे थे, इस बार 5 लाख से ज्यादा सैलानियों के आने की उम्मीद है. ग्लोबल वार्मिंग के कारण अब तुलिप मार्च के अंत में ही खिलने लगे हैं.