भारतीय डिफेंस सिस्टम (Indian Defence System) को लगातार मजबूत किया जा रहा है. इसके लिए भारत कई देशों से खतरनान हथियार ले रहा है. इसके अलावा कई वीपेन देश में ही बनाए जा रहे है. सेना के पास एक स्वदेशी वेपन आया है. इस छोटे-से हथियार (ASMI Pistol) का नाम है अस्मि. अस्मि पिस्टल (Indian Army) मेड इंडिया हथियार है.