हमारे देश में इलाज की तमाम सुविधाएं होने के बाद कई लोग ऐसे भी हैं जो इलाज के नाम पर मैजिकल हीलिंग यानी तंत्र-मंत्र और जादू-टोने का सहारा लेते हैं. अंधविश्वास के नाम पर किए जाने वाले इस इलाज के चक्कर में कुछ लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं तो कई लोग लाइलाज ही रह जाते हैं. ऐसे में असम सरकार ने जादू-टोने वाले इलाज के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. ताकि भोले-भाले लोगों का शोषण न हो और उन्हें सही इलाज मिल सके. जाहिर है असम में हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार ने अंधविश्वास के नाम पर होने वाले इलाज के खिलाफ सावधानी वाला हॉर्न बजाने का काम किया है.
Despite having all the treatment facilities in our country, there are many people who resort to magical healing i.e. tantra-mantra and witchcraft in the name of treatment. Due to this treatment done in the name of superstition, some people even lose their lives while many people remain incurable