scorecardresearch

Guinness World Records: असम के नाम बड़ी उपलब्धि, 42 लाख से ज़्यादा निबंधों के साथ गिनीज बुक में नाम दर्ज

असम के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. असम का नाम लचित बोरफुकन पर 42 लाख से ज़्यादा निबंधों के साथ गिनीज बुक में नाम हो गया. असल में असम सरकार ने लचित बोरफुकन के जन्म की 400वीं वर्षगांठ के मौके पर एक साल तक चलने वाले उत्सव का आयोजन किया. इसके तहत दुनिया भर से कुल 42 लाख 94 हजार 350 हाथ से लिखे निबंध मिले. इन निबंधों की एक ऑनलाइन फोटो एल्बम को जारी किया गया. गुवाहाटी में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को इसका प्रमाण पत्र सौंपा गया.

A big achievement has been added to the name of Assam. The name of Assam got named in the Guinness Book with more than 42 lakh essays on Lachit Borphukan.