पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों में त्रिपुरा और नागालैंड में एक बार फिर बीजेपी गठबंधन की सरकार का बनना तय हो गया. तो मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई. लेकिन बहुमत से वो पीछे छूट गई. लेफ्ट और कांग्रेस को इन चुनावों में एक बार फिर मायूसी ही हाथ लगी... त्रिपुरा में बीजेपी पूर्ण बहुमत पाने में कामयाब रही. लेकिन यहां पहली बार चुनाव लड़ने वाली टीएमपी यानि टिपरा मोथा पार्टी ने अपना दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया.
In Tripura and Nagaland once again the formation of the BJP coalition government has been decided. NPP emerged as the single largest party in Meghalaya. Watch the Video To Know More.