छठ भगवान सूर्य की उपासन का पर्व है. छठ देवी को भगवान सूर्य की बहन कहा गया है. चार दिन चलन वाले इस महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. दूसरे दिन खरना पूजा की जाती है. इसके बाद शाम को अर्घ्य दिया जाता है. वहीं छठ पूजा के आखिरी दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. जीएनटी पर देखिए क्या है पूजा विधि और कैसे बरसेगी सूर्य की कृपा.
Astrologer explaining on the day of Chhath Puja, these important things have to be done for the blessings of Sun God.