शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से लौटने के बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात की. आज सुबह शुभांशु शुक्ला दिल्ली पहुंचे, जहां केंद्रीय मंत्री जतिन सिंह ने उनका स्वागत किया. लोकसभा में भी शुभांशु की उपलब्धियों पर चर्चा हुई. शुभांशु शुक्ला आठ दिन तक अंतरिक्ष में रहे थे. प्रधानमंत्री ने पहले ही लाल किले की प्राचीर से शुभांशु का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि "ये भारत के लिए एक बहुत ही गौरवान्वित फल है" शुभांशु ने प्रधानमंत्री को अपनी अंतरिक्ष यात्रा की पूरी जानकारी दी और वहां से एकत्रित की गई तस्वीरें भी दिखाईं. प्रधानमंत्री ने शुभांशु की उपलब्धियों पर उनकी हौसला अफजाई की और उन्हें शुभकामनाएं दीं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शुभांशु के स्वागत में मौजूद थीं. शुभांशु अब अपने घर लखनऊ जाएंगे.