scorecardresearch

अंतरिक्ष यात्री Shubhanshu Shukla का Lucknow में भव्य स्वागत, CM Yogi से की मुलाकात

अंतरिक्ष की सफल यात्रा पूरी कर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ लौटे. नवाबों की नगरी में उनका भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. करीब डेढ़ साल बाद परिजनों से मिलकर शुभांशु भावुक हो गए. उनके भाई ने बताया कि वे गले लग गए थे और मां भी उनसे मिलकर रोती रहीं. शुभांशु ने अपनी मां से कहा, "मां मैं आ गया हूं, कोई दिक्कत नहीं है" उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की, जो गर्व और प्रेरणा से भरी रही. शुभांशु के स्वागत के लिए उनके स्कूल जीएमएस के 3000 से अधिक छात्र भी पहुंचे थे. बच्चों ने तिरंगा लेकर उनका अभिनंदन किया. शुभांशु ने अपने पुराने स्कूल का भी दौरा किया और छात्रों को संबोधित करते हुए संदेश दिया कि "कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती" उन्होंने बच्चों से कभी हार न मानने और महान कार्य करने के लिए प्रेरित किया. यह उनके शहर के लोगों के लिए प्रेरणा का समय है.