scorecardresearch

पटनीटॉप में हिमपात से बदला माहौल, बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं सैलानी

जम्मू-कश्मीर के हिल स्टेशन पटनीटॉप में हिमपात के बाद नजारा बेहद दिलकश हो गया है. यहां पहुंचे सैलानी बर्फबारी से बने माहौल का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. लोग इस बर्फीली वादी में सैर-सपाटा कर रहे हैं और साथ ही साथ बर्फ पर खेलते-कूदते हुए हर पल को जीभर के जी लेना चाहते हैं.

After snowfall in the hill station Patnitop of Jammu and Kashmir, the view has become very attractive. The tourists who have reached here are enjoying the atmosphere created by snowfall. People are taking a walk in this snowy valley and at the same time want to enjoy every moment while playing and jumping on the snow.