scorecardresearch

Vispy Kharadi: अटारी बॉर्डर पर 'स्टील मैन ऑफ इंडिया' विस्पी खराडी ने बनाया नया रिकॉर्ड, भारतीय सेना को समर्पित किया प्रदर्शन

विस्पी खराडी ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर 500 किलोग्राम से अधिक वजन उठाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस उपलब्धि के पीछे देश भक्ति का जुनून बताया गया है. व्यक्ति ने कहा कि भारतीय जेनेटिक्स बहुत मजबूत हैं और केवल सोच की कमी है. इस रिकॉर्ड को देश के सशस्त्र बलों, विशेषकर भारतीय सेना को समर्पित किया गया है.