scorecardresearch

ICMR के सर्वर को 6000 से ज्यादा बार हैक करने की कोशिश, हैकर्स मंसूबों में नहीं हो पाए कामयाब

एक क्लिक पर बेशुमार जानकारियां नजर के सामने होती हैं. अस्पताल हो या सरकारी संस्थान अब कहां पहले जैसी परेशानी होती है ? लेकिन सोचिए अगर एयरपोर्ट ट्रेन और बैंक जैसी संस्थाओं के डेटा को उड़ा दिया जाए तो क्या होगा. लोगों को कितनी परेशानी उठानी पड़ेगी. सब कुछ जैसे ठहर जाएगा. आप कहेंगे ये मनगढंत बातें हैं लेकिन हम कहेंगे कि साइबर हमले से सतर्क रहने की जरूरत है..और देश के बड़े अस्पताल एम्स पर हुई साइबर अटैक के बाद एहतियात वाला हॉर्न बजाने की जरूरत है.

On November 23, there was a cyber attack on AIIMS in Delhi and it was completely down. After this, on 2 December, five other servers of AIIMS were attacked. The mystery of AIIMS was not even solved yet that on December 4, there was news of cyber attack on Safdarganj Hospital in Delhi. After this, cyber criminals tried to hack the server of Indian Council of Medical Research ie ICMR.