scorecardresearch

Uttarakhand के चार जिलों में Avalanche का अलर्ट जारी, जानिए आपदा प्रबंधन विभाग ने क्या कहा

अब बात मौसम के बदलते मिजाज की. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों से लग रहा है ठंड गायब हो रही है. लेकिन पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला अभी भी जारी है. उत्तराखंड में चार जिलों में Avalanche का अलर्ट जारी किया गया है. चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में 3000 मीटर से ऊपरी क्षेत्रों में Avalanche की संभावना जताई गई है.

Now talk about the changing mood of the weather. It seems that the cold is disappearing from the plains of North India. But the process of snowfall on the mountains is still going on. Avalanche alert has been issued in four districts of Uttarakhand.