scorecardresearch

Ladakh zojila Avalanche: लद्दाख के जोजिला दर्रे के पास हुआ हिमस्खलन, प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला फंसे लोगों को बचाया

लद्दाख के करगिल जिले में जोजिला दर्रे के पास बर्फ का पहाड़ खिसकने से कुछ गाड़ियां दब गईं. इसके बाद तुरंत वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. ये हिमस्खलन श्रीनगर-लेह नेशनल हाइवे पर शैतानी नाले के पास हुआ. इसके बाद इस रास्ते पर गाड़ियों के आने-जाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. साथ ही वहा बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है.

In Ladakh's Kargil district, some vehicles got buried due to a snow slide near Zojila Pass. Immediately after this, a rescue operation was conducted there and all the trapped people were safely rescued.