scorecardresearch

Ax-4 Mission: भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में जाने से पहले किया गया क्वारंटीन, 8 जून को भरेंगे उड़ान

8 जून को 'स्पेस' के AX-4 मिशन के तहत भारतीय वायु सेना के कमांडर शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्री फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरेंगे. 14 दिनों के इस मिशन के दौरान अंतरिक्ष में जीवन की संभावनाओं, शैवाल प्रजाति के जीवों के पनपने और स्पाइरुलीना के विकास का अध्ययन किया जाएगा, जिसके लिए सभी क्रू मेंबर्स को क्वारंटाइन कर दिया गया है. शुभांशु शुक्ला ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि मिशन सफल होगा और ये कमर्शियल स्पेस फ्लाइट के लिए मील का पत्थर साबित होगा.'