राम भक्तों के लिए एक और गुड न्यूज है. अयोध्या का श्री राम एयरपोर्ट भी जल्द बनकर तैयार होने वाला है. एयरपोर्ट का काम जुलाई तक पूरा हो जाएगा. हवाई परिचालन के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया की भी शुरुआत हो चुकी है. DGCA से अनुमति मिलने के बाद अयोध्या में हवाई परिचालन शुरू हो जाएगा. इस हवाई सेवा के शुरू होने से राम भक्तों को बहुत सुविधा हो जाएगी. खास तौर से बुज़ुर्गों के लिए तो ये सेवा किसी वरदान से कम नहीं होगी. इसके अलावा हवाई सेवा शुरू होने से अयोध्या टूरिज़्म के लिहाज़ से भी विकसित होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आकर श्री राम का भव्य मंदिर देख पाएंगे.
There is another good news for Ram devotees. Ayodhya's Shri Ram Airport is also going to be ready soon. The airport work will be completed by July. The process of getting license for air operations has also started. After getting permission from DGCA, air operations will start in Ayodhya.