scorecardresearch

Ayodhya: राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन बोले, इसी साल श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के दर्शन

अयोध्या में रामजन्मभूमि पर बन रहे रामलला के मंदिर का पहला चरण का काम इसी साल यानी 2023 में 30 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. तीन चरणों में बनने वाले राम मंदिर का पहला चरण पूरा होने पर पांच मंडप पूरी तरह तैयार हो जाएंगे और बाकी का काम भी हो चुका होगा. ऐसे में पहले चरण के पूरा होते ही श्रद्धालु भी रामलला के दर्शन कर सकेंगे. ये जानकारी दी है खुद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने.

The work of the first phase of Ramlala's temple being built at Ramjanmabhoomi in Ayodhya will be completed by December 30 this year.