रामनगरी अयोध्या नौवें भव्य दीपोत्सव के लिए तैयार है. इस दौरान भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में 26,11,000 दीप प्रज्जवलित करने की योजना है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कुल 28,00,000 दिए सजाए जाएंगे. इस महा योजना को सफल बनाने के लिए 32,000 स्वयंसेवकों की एक टीम मोर्चा संभालेगी. दीपोत्सव की तैयारी कल सूर्य दिवस के मौके पर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना के साथ दीप निर्माण कार्य शुरू होने के साथ हुई. दीपोत्सव की छटा देखने के लिए लाखों श्रद्धालु और विदेशी मेहमान अयोध्या पहुंचेंगे. दीपों की यह गंगा सिर्फ रामनगरी को ही रोशन नहीं करेगी बल्कि पूरी दुनिया को भगवान राम की सांस्कृतिक धरोहर का संदेश भी देगी. देखें रिपोर्ट.