नई सज-धज और चमक के साथ अयोध्या रामभक्तों का स्वागत कर रही है. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां भी चाक-चौबंद हैं. रामनगरी की रौनक इस वक्त देखने लायक है. रामलीला के मंचन के जरिए यहां राम संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है. नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है. श्रद्धालुओं के लिए इको-फ्रेंडली गोल्फ कार्ट सेवा भी शुरू की गई है.
The splendor of Ayodhya is worth seeing at this time. A glimpse of Ram culture is being seen here through the staging of Ramlila. An eco-friendly golf cart service has also been started for the devotees. Watch the Video to know more.