रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी देश ही नहीं पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है. रामभक्तों के लिए आज का दिन सबसे बड़ी सौगात लेकर आया है. अपने आराध्य के आगमन के उल्लास में डूबी अयोध्या का ये उत्सवी आनंद देखिए. तमाम अतिथियों का आगमन हो गया है और उत्सवी आनंद से सराबोर अयोध्या एक बार फिर अपने राम के स्वागत में भक्ति के दीप जला रही है ब्यूरो रिपोर्ट गुड न्यूज़ टुडे
Ayodhya Ram Mandir Live Update: Today has brought the biggest gift for the devotees of Ram. See this festive joy of Ayodhya immersed in the joy of the arrival of its beloved.