अयोध्या में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य तैयारियां की जा रही हैं. जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में गजब की रौनक देखने को मिल रही है. मंदिरों की सजावट के लिए भगवान श्रीकृष्ण के वस्त्र, बांसुरी, मोरपंख, मुकुट और पूजा की तमाम सामग्री बाजार में उपलब्ध है. श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह है. लोग अपने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के रूप में सजाने के लिए दुकानों पर जुट रहे हैं. बच्चों के लिए भगवान के रूप और रंग से मेल खाते वस्त्र, मोरपंख और आकर्षक मुकुट आदि की खरीदारी के लिए लगातार भीड़ उमड़ रही है. एक दुकानदार ने बताया कि "जन्माष्टमी की तैयारी दो महीना पहले से हमारी शुरू हो जाती है." उन्होंने यह भी बताया कि यह उनका 12 महीने का काम है और जन्माष्टमी का सारा सामान भगवान और बच्चों के लिए रखा हुआ है.