अयोध्या में इन दिनों झूलन उत्सव की रौनक है. यह उत्सव तीज से शुरू होकर रामनगरी के मठ मंदिरों में मनाया जा रहा है. सावन के महीने में भजन कीर्तन गूंज रहे हैं. नए राम मंदिर में रामलला चांदी के झूले पर विराजमान हैं. श्रद्धालु दूर-दूर से अपने आराध्य के दर्शन करने पहुँच रहे हैं. यह सावन के पावन महीने में एक ऐतिहासिक आयोजन है. पहली बार भव्य राम मंदिर परिसर में रामलला चांदी के झूले पर विराजमान हैं. राम मंदिर ट्रस्ट ने इस झूलन उत्सव को भव्य बनाया है. रामलला राजाराम के रूप में झूले का आनंद ले रहे हैं. राम दरबार की स्थापना के बाद यह पहला सावन झूला मेला है.