उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामपथ के 14 किलोमीटर हिस्से में शराब और मांस की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है. अयोध्या नगर निगम द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार, इस क्षेत्र में पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट और कुछ विज्ञापनों पर भी पाबंदी लगाई गई है. यह निर्णय शहर की धार्मिक भावना बनाए रखने हेतु लिया गया है और इसका प्रभाव राम मंदिर के आसपास के क्षेत्र तथा फैज़ाबाद शहर पर भी पड़ेगा.