scorecardresearch

Raksha bandhan 2025: अयोध्या में रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर... भगवान राम के लिए लाई गई विशेष रेशमी राखी

रक्षाबंधन पर्व के आगमन के साथ ही अयोध्या में प्रभु श्रीराम को राखी बांधने की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस वर्ष श्रीराम को मधुबनी शैली में बनी विशेष राखियां अर्पित की जाएंगी, जो जरी और मोतियों से जड़ी हैं. यह एक पुरानी परंपरा है कि भगवान राम को उनकी बहन हर साल राखी बांधती हैं, जिसके लिए हिमाचल के कुल्लू स्थित श्रृंगी ऋषि और शांता मंदिर से राखियां अयोध्या पहुंचती हैं. श्रृंगी ऋषि आश्रम से आई इन राखियों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इन्हें महिलाओं का एक समूह अत्यंत प्रेम और श्रद्धा के साथ तैयार करता है.